Breaking News
JK-Residents-Stranded-reached-jammu-1.09-lakh.jpg : young Organiser

1.09 लाख निवासियों को देश के दूसरे भागों में फंसे वापस लाया गया : जम्मू कश्मीर सरकार

INF deptt. :जम्मू : एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जम्मू- कश्मीर सरकार लॉकडाउन के कारण देश के अन्य भागों में फंसे हुए केंद्र शासित प्रदेश के 1.09 लाख निवासियों को वापस ला चुकी है । सभी जरूरी दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करते हुए लोगों को बसों और ट्रेनों से लाया गया । इस संबंध में मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जम्मू- कश्मीर में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से 43 विशेष ट्रेनें 33532 यात्रियों को लेकर जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जबकि 75 826 लोगों को लखनपुर के जरिए लाया गया। विभिन्न जिलों के कुल 17836 यात्रियों के साथ 22 ट्रेनें जम्मू आयीं जबकि 15696 यात्री 21 विशेष ट्रेनों से उधमपुर पहुंचे। कुल मिलाकर जम्मू- कश्मीर के बाहर फंसे हुए 109358 लोगों को लाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

लद्दाख में धारा 144 लागू करने के साथ शुक्रवार शाम से जिले में नाइट कर्फ्यू

Awww.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th May. 2021, Sat. 12:33 AM (IST) ...