www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28 May 2020.
Thu, 08:48 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
श्रीनगर: फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। कुपवाड़ा में आने वाले आतंकियों के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा ये दोनों क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी देते रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिज्ब से जुड़े इन दोनों ओ.जी.डब्ल्यू से कुपवाड़ा में आतंकी नेटवर्क के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। यही नहीं इन दोनों की मदद से कुपवाड़ा में मौजूद अन्य ओजीडब्ल्यू का भी पता लगाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर कश्मीर के जिला कुपवाड़ा से हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहे दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों ओ.जी.डब्ल्यू से काफी मात्रा हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें इन दोनों ओजीडब्ल्यू के जिला कुपवाड़ा के करालगुंड इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना के तुरंत बाद सेना की 33 आरआर बटालियन, सी.आर.पी.एफ की 92 बटालियन और जम्मू-कश्मीर के एस.ओ.जी के जवानों ने पंडितपोरा करालगुंड में नाके लगाकर वाहनों की जांच व वहां से गुजर रहे लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान इन दोनों लोगाें ने जब सुरक्षाबलों का नाका देखा तो उन्होंने वहां से फरार होने का प्रयास किया। परंतु सतर्क सुरक्षाबलों ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया। पूछने पर दोनों ने अपनी पहचान आसिफ अहमद डार निवासी तुलवारी लंगेह, मुजमिल अहमद पीर निवासी मुगाम शाहवाली द्रगमुला कुपवाड़ा के तौर पर बताई। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से दो पिस्तौल, उसकी दो मैगजीन और 20 राउंड बरामद हुए। प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति हिजबुल मुजाहिदीन के लिए वर्ष 2018 से काम कर रहे हैं। ये दोनों ओवरग्राउंड वर्कर कई बार हिज्ब सदस्यों तक हवाला की राशि, हथियार व उनकी जरूरत का सामान पहुंचा चुके हैं।