Breaking News

हिज्ब का ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 07 May 2020.

 Thu, 7:19 PM (IST) :  Team Work:  Kunwar & Pawan Vikas Sharma

डोडा : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा में चलाए गए अभियान के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और वायरलेस भी बरमाद की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि डोडा किश्तवाड़ और भद्रवाह में सक्रिय आतंकवादियों के नेटवर्क को जल्द ध्वस्त कर इन जिलों को फिर से आतंकवाद मुक्त बनाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने डोडा के गांव तनतना से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी तनवीर को पकड़ा था। वह भी पहले हिज्ब के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करता था। परंतु जब यह बात पुलिस को पता चल गई और उसकी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया तो तनवीर गांव से फरार हो गया। करीब तीन माह बाद पुलिस को पता चला कि तनवीर अपने गांव लौट आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ तनवीर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे भी हथियार व बारूद बरामद किए गए। पुलिस उससे डोडा व किश्तवाड़ और भद्रवाह में सक्रिय आतंकवादियों और उनकी मदद कर रहे ओवरग्राउंड वर्करों के बारे में पूछताछ कर रही थी। तनवीर ने ही डोडा के गांव में शिवा में रहने वाले ओवरग्राउंड वर्कर रकीब आलम के बारे में बताया था। तनवीर के इस खुलासे के बाद पुलिस रकीब को ढूंढ रही थी। उन्होंने गांव में भी अपना सूचना तंत्र मजबूत कर दिया था। आज सुबह जब उन्हें पता चला कि रकीब को गांव में देखा गया है तो जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद रकीब को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उससे पिस्तौल, उसके कुछ राउंड और एक वायरलेस बरामद हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रकीब भी डोडा में आने वाले आतंकवादियों को ठहराने, उन तक हथियार पहुंचाने व क्षेत्र की सुरक्षा से संबंधी जानकारी मुहैया कराता था। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके जरिए दूसरे ओवरग्राउंड वर्करों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने डोडा किश्तवाड़ और भद्रवाह में अपने पसार रहे आतंकवादियों की धरपकड़ का सिलसिला शुरू कर दिया है। इन जिलों में आतंकवादियों को मदद पहुंचा रहे ओवरग्राउंड वर्करों से अभियान की शुरूआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...