www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30th, Jan. 2021.Sat, 12:10 AM (IST) : Team Work: Siddharth & Kapish Sharma , श्रीनगर: पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा मारे गए आतंकवादियों की पहचान वारिस हसन, आरिफ बशीर और एहतेशाम-उल-हक के रूप में हुई है। तीनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। पुलिस ने कहा कि तीनों कथित रूप से कई आतंकवादी अपराधों में शामिल थे, जिनमें इस साल दो जनवरी को त्राल बस स्टैंड के पास हुआ ग्रेनेड हमला शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले के लेलहार इलाके में आंतकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने वहां भी घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है।