www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17 May 2020.
Sun, 02:40 PM (IST) :Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
जम्मू: जम्मू के आइ.जीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डोडा में जारी मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए आतंकवादियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन गुट से था जबकि एक अन्य आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मारे गए आतंकवादी में से एक की पहचान ताहिर के रूप में हुइर् है। गत 2019 किश्तवाड में आर.एस.एस नेता की हत्या की साजिश में ताहिर भी संलिप्त था। जम्मू संभाग के डोडा जिला में रविवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकवादियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। सेना को डोडा के गांव खोत्री धारा में बीती रात आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित करते हुए आतंकवादियों के छिपे ठिकाने को घेरकर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए चेताया। आतंकवादियों ने इसे अनसुना करते हुए सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना भी आतंकवादियों की इस जवाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की आेर से जारी फायरिंग में तीन में से दो आतंकवादियों काे मार गिराया गया है जबकि सेना की 10 राष्ट्रीय राइफल का एक जवान भी शहीद हो गया है। तीसरे आतंकवादी की तलाश जारी है। रविवार सुबह डोडा में सेना की 10 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी ने सूचना के आधार पर डोडा के गुनडना क्षेत्र के गांव खोत्री धारा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के उपरांत उनकी तलाशी के लिए अभियान छेड़ दिया। अभी कुछ ही दूर सेना और एस.ओ.जी के जवान बढ़े ही थे कि उनका पर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना और एस.ओ.जी ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकवादियों ने इसे अनसुना करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके उपरांत सेना व एस.ओ.जी ने भी आतंकवादियों पर फायरिंग शुरू कर दी।