www.youngorganiser.com …लगातार तीसरे दिन टेलीफोन व इंटरनेट सेवा बंद…
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020. Fri, 3:11 PM (IST) :Team Work: Pawan Vikas Sharma, Siddharth, Kapish & Imtiaz Chowdhury
बडगाम : शुक्रवार दोपहर को डी.एस.पी फैयाज हुसैन अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के दस्ते के साथ अपने इलाके में गश्त पर थे। नसरुल्लापोरा में जब उनका वाहन पहुंचा तो बडगाम में आतंकियों के हिंसक समर्थकों ने अचानक से पुलिस दल पर पथराव शुरू कर वहां मौजूद शरारती तत्वों ने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए उनके वाहन को चारों तरफ से घेर पथराव शुरु कर दिया डी.ए.सी ने संयम का परिचय देते हुए भीड़ को वहां से जाने की चेतावनी दी। इस दौरान एक पत्थर उनके सिर पर आकर लगा और वह जिसमें डी.एस.पी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर डी.एस.पी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिंसक तत्वों को खदेड़ने के लिए लाठियों के साथ आंसूगैस का इस्तेमाल किया। घायल डी.एस.पी को उपचार के निकटवर्ती अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। हिंसक तत्वों को खदेड़ने के लिए पुलिस काे लाठियों के साथ आंसूगैस का सहारा भी लेना पड़ा। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी वादी के विभिन्न हिस्सों में टेलीफोन व इंटरनेट सेवाओं को बंद रखते हुए प्रशासन ने निषेधाज्ञा को जारी रखा।