Breaking News
ये मेरे खुद के विचार हैं। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह आपके जॉब का एक हिस्सा है, जहां आपको अपने सामने आने वाली हर चीज और अपने किसी किरदार के मद्देनजर अपने लुक को बदलने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना पड़ता है।इस विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली शिखा आगे कहती हैं,
ये मेरे खुद के विचार हैं। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह आपके जॉब का एक हिस्सा है, जहां आपको अपने सामने आने वाली हर चीज और अपने किसी किरदार के मद्देनजर अपने लुक को बदलने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना पड़ता है।इस विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली शिखा आगे कहती हैं,

हर किसी को अच्छा दिखना पसंद है शिखा तल्सानिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th, Feb. 2021.Fri, 7:25 AM (IST) : Arun Gavaskar & Gurmeet Singh मुंबई। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लुक को काफी अहमियत दी जाती है। बहरहाल, शिखा तल्सानिया का कहना है कि उन्होंने अच्छे दिखने के दबाव से निपटना सीख लिया है। शिखा ने बताया, “ये मेरे खुद के विचार हैं। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह आपके जॉब का एक हिस्सा है, जहां आपको अपने सामने आने वाली हर चीज और अपने किसी किरदार के मद्देनजर अपने लुक को बदलने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना पड़ता है।इस विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली शिखा आगे कहती हैं, “मसल्स बनाना हो या काफी सारा वजन घटाना हो या अपने बालों या मेकअप को बदलना हो या प्रोस्थेटिक करवाना हो। मेरे ख्याल से एक किरदार में जान डालने के लिए कई सारी चीजें करनी पड़ती है। मेरा इस बारे में यही सोचना है।सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा ऐसी कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है।

वेब सीरीज ‘सिस्टम अपडेट’ हैंकॉक ओटीटी एप पर दिखेगी:- हैंकॉक ओटीटी एप पर आने वाली वेब सीरीज ‘सिस्टम अपडेट’ में ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाले अभिनेता एजाज खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे। खान इस वेब सीरीज में एजाज एक सिख आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। वेब सीरीज के निर्देशक रोहित चौधरी कहते हैं कि इस वेब सीरीज की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए एक वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। आईपीएस अधिकारी बने एजाज खान का लुक भी इस वेब सीरीज में अलग और प्रभावी दिखेगा।इसमें अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। इस वेब सीरीज में एजाज खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।फ्यूचर विजुअल्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही ‘सिस्टम अपडेट’ वेब सीरीज के निर्देशक रोहित चौधरी हैं, जबकि निर्माता कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को-प्रोड्यूसर नगमा खान हैं। इस वेब सीरीज के लेखक प्रेम नाथ हैं।चौधरी कहते हैं कि सीरीज में दर्शकों को कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा, जिसमें क्वॉलिटी भी होगी और यह थोड़ा हटके भी होगा। इस वेब सीरीज की पूरी कहानी हाल के सिस्टम के इर्दगिर्द है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...