youngorganiser.com// 22,Feb,2019 PM IST ( Young Organiser Jammu)
लाइफ में सबसे मुश्किल काम है सरल, संतुलित बने रहना, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। अगर कुछ बातों को आप अपनी रोजाना और जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी आदत में शुमार कर लेंगे। तो लाइफ ना सिर्फ आसान लगेगी, बल्कि बेहतर भी बनेगी।
तो आइये जानते हैं लाइफ को बेहतर ढंग से जीने के तरीके: घर में वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए। दिन के समय खिडकियां खुली रखें, ताकि ताजी हवा और भरपूर रोशनी रहे। लोगों के बारे में एक ही धारणा कायम ना कर लें। ना ही सबको एक ही तराजू में तौलें। हर परिस्थिति अलग होती है और अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। मन में एक ही बात बैठाकर उसी नजरिए को सही ना मानें। हर बात को दिल से ना लगा लें और ना ही पर्सनली लें। मजाक सहना भी सीखें वरना आप एक नकारात्मक इंसान के रूप में जाने जाएंगे और लोग आपसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझेंगे।