Breaking News

हफ्तेभर के बंद स्कूलों को भी खोला, जम्मू में दिनभर कर्फ्यू हटाया गया…

जम्मू, 21 फरवरी ,9:55,PM updated, (Sanjeev Kerni) Young Organiser Jammu :

जम्मू में पुलवामा हमले के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया है। जम्मू में बृहस्पतिवार को हालात में सुधार के बाद दिनभर के लिये कर्फ्यू हटा लिया गया। बृहस्पतिवार को बाजार खुले और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही भी फिर से शुरु हो गई। इसके अलावा कर्फ्यू और पाबंदियों के चलते हफ्तेभर के बंद के बाद स्कूलों को भी खोल दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये निषेधाज्ञा जारी रहेगी। जिले में टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि जिले के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय अभी भी बंद हैं। जम्मू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विनय थूसो ने कहा, “जम्मू विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा उनमें पढ़ाई भी नहीं होगी।” जम्मू के जिला अधिकारी रमेश कुमार ने दो आदेश जारी किये जिसमें जिले के सभी इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे के बीच 11 घंटों की ढील दी गई। आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी ने इससे पहले सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही कर्फ्यू में ढील दी थी, लेकिन बाद में इसे शाम 6 बजे तक के लिये बढ़ा दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये निषेधाज्ञा जारी रहेगी। जिले में टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि जिले के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय अभी भी बंद हैं। जम्मू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विनय थूसो ने कहा, “जम्मू विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा उनमें पढ़ाई भी नहीं होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सचिव सहकारिता ने बजाबैन, सुंदरबनी में जनपहंुच पहुँच कार्यक्रम आयोजित किया

youngorganiser.com – राजौरी 16 जुलाई 2024-सहकारिता सचिव बबीला रकवाल ने सुंदरबनी ब्लॉक के बजाबैन में ...