www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 19th Jun. 2021, Sat. 5: 45 PM (IST) : टीम डिजिटल: Gurmeet kour ब्रिस्टल : 19 जून स्नेह राणा नाबाद 80 के अर्धशतक से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया ,इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया। भारत ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 344 रन बनाकर ड्रा कराया। इसमें स्नेह और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिये भारत की 104 रन की रिकार्ड साझेदारी ने अहम भूमिका निभायी। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेने वाली और 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही, यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। 16 जून को शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने नै विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे। स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, भारतीय टीम की दूसरी पारी में स्नेह राणा ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया। वह अभी नॉटआउट हैं और खबर लिखे जाने तक 153 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रही हैं। अभी तक अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए हैं। भारत 174 रन से आगे खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन चाय तक आठ विकेट पर 339 रन बना लिये। मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर है जिसमें भारत 174 रन से आगे चल रहा है। स्नेह राणा 76 और तानिया भाटिया 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी में चार विकेट हासिल करने वाली सोफी एक्लेस्टोन ने दूसरी पारी में भी चार विकेट झटक चुकी हैं। इससे पहले दीप्ति शर्मा के अर्धशतक ने भारतीय महिला टीम के शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने की उम्मीदें जीवंत रखीं। पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों के बीच नाबाद 29 रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा लंच से पहले आउट हुईं। उन्होंने 168 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इस भारतीय स्पिन ऑलराउंडर ने पूनम राउत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।