Breaking News

स्टेट बैंक दे रहा लॉकडाउन में इमरजेंसी लोन

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26 Apr 2020.

 Sun, 2:44 PM (IST)  Siddharth , Kapish & Kunwar

योग्य ग्राहक को सिर्फ चार चरणों में लोन मिल जाएगा

1 …पहला चरण – स्टेट बैंक योनो ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें
2 …दूसरा चरण- एप में अवेल नाऊ पर क्लिक करें
3…तीसरा चरण – इसके बाद समयावधि और राशि चुनें
4…चौथा चरण -रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही पैसा खाते में आ जाएगा

मुंबई: लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने लगी है। कई कंपनियों ने वेतन में कटौती कर दी है। कारोबार बंद होने से छोटे व्यापारियों की हालत भी खस्ता होने लगी है। ऐसे लोगों के लिए स्टेट बैंक ने सस्ते ब्याज पर इमरजेंसी लोन देने का एलान किया है। वरिष्ठ बैंक कर्मचारी राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि साथ ही छह महीने तक किस्त भी नहीं देनी होगी। एस.बी.आई ने कहा है कि लोन लेने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। जिन्हें लोन चाहिए, उन्हें घर बैठे 45 मिनट के अंदर मिल जाएगा। इसके लिए योनो एप की मदद लेनी होगी। छह महीने बाद शुरू होने वाली किस्त पर केवल 7.25 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा, जो किसी भी लोन में अब तक सबसे कम है। राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि एस.बी.आई के ग्राहक सिर्फ चार क्लिक में प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन पा सकते हैं। लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और चौबीस घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लोन लेने के लिए ग्राहक को PAPL<अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिख कर 567676 नंबर पर एस.एम.एस भेजना होगा। आपको मैसेज में बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं कि नहीं। योग्य ग्राहक को सिर्फ चार चरणों में लोन मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...