www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11 May 2020.
Mon, 01:33 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma & Sandeep Agerwal
जम्मू: डिवीजनल फायर आफिसर गोवर्धन सिंह ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बैंक मुख्यालय में लगी आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए गांधी नगर स्टेशन से पांच और गंग्याल स्टेशन से एक दमकल वाहन को बुलाया गया था। आग बुझने के बाद भी विभाग के कर्मी दोपहर बारह बजे तक घटना स्थल पर ही मौजूद रहे ताकि आग फिर से ना भड़क पाए। बचाव अभियान में त्रिकुटा नगर पुलिस ने भी दमकल कर्मियों का सहयोग दिया। एस.एच.ओ त्रिकुटा नगर बिशनेश कुमार ने बताया कि जिस कार्यालय में आग लगी थी उसमें आठ लकड़ी के कैबिन बने हुए थे। सभी कैबिन पूरी तरह से जल गए है। आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू शहर के बाहु प्लाजा इलाके में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर स्थित प्रबंधक कार्यालय में आज संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अचानक आगी इस आग में बिजली के उपकरणों के अलावा कार्यालय का रिकार्ड भी जल गया। फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। त्रिकुटा नगर पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग में कंप्यूटर, एसी, पंखे, लकड़ी के कैबिन, फर्नीचर जल गया। सोवमार सुबह सात बजे के करीब स्टेट बैंक आफ इंडिया की दूसरी मंजिल से बैंक चौकीदार ने धुंआ निकलते हुए देखा। इस बात की जानकारी तुरंत गांधी नगर फायर स्टेशन को दी गई। घटना स्थल पर तुरंत दो गाड़ियां पहुंच गई। चूंकि आग दूसरी मंजिल में लगी थी, इसलिए दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आइ। धुंआ दूसरी मंजिल की ओर जाने वाली सीढ़ियों में भरा हुआ था। इसके बाद दमकल कर्मियों ने हाई-ड्रैलिक लिफ्ट युक्त वाहन को मौके पर बुलाया। लिफ्ट पर चढ़कर दमकल कर्मियों ने इमारत की खिड़कियों में से पानी फेंक कर आग पर काबू पाया।स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्यालय की निचली मंजिल में बैंक बना हुआ है, जबकि उसकी उपरी मंजिल में बैंक का मुख्यालय स्थापित है।