Breaking News

सोपोर में पिछले 24 घटों से चल रही मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 24 घंटे से मुठभेड़ जारी

www.youngorganiser.com// कश्मीर  Fri,22,Feb,2019. updated,1:44 PM IST ( Mudasir Tantray, Young Organiser)

सूत्रों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में पिछले 24 घटों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है, इसमें लश्कर का कमांडर सज्जाद भी है। यह उत्तरी कश्मीर में लश्कर की गतिविधियों को संचालित करता रहा है, अभी कई और आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार,आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सोपोर के वारपोरा इलाके में सेना, सी.आर.पी.एफ तथा एस.ओ.जी की टीम ने दोपहर ढाई बजे घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया। इसमें जिस मकान में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना थी उसे सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया।मकान के सामने पहुंचकर सुरक्षा बलों ने वार्निंग शॉट किए तो दूसरी ओर से भी फायरिंग शुरू हो गई। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल रुक रुककर फायरिंग हो रही है। बताते हैं कि घेरा सख्त रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें। ताचलू गांव में सेना ने चलाया तलाश अभियान:सुरक्षा बल ने  कुलगाम के तचलू इलाके में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सेना, पुलिस और सी.आर.पी.एफ ने गांव की घेराबंदी कर दी। इलाके के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया। देर शाम तक चले इस अभियान में सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर शहर के विकास के कई प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10 th Jul. 2021, Sat. 11: 57  ...