www.youngorganiser.com : शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 12:44 PM IST, ( Mudasir Tantray) Young Organisir Jammu
श्रीनगर। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि दो-तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं, उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के ग्राम वारपोरा क्षेत्र में कासो सर्च ऑपरेशन करके तीन -चार आतंकवादियों को घेर लिया है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे हैं और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। यह मुठभेड़ गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक जारी है। क्षेत्र की नेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घाटी में करीब 60 आतंकी सक्रिय है, इसमें 35 पाकिस्तानी आतंकी हैं। इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान का नाम ऑपरेशन-60 रख कर अंजाम दिया जा रहा है। इसके पहले सेना ने ऑपरेशन-25 चलाया था। इसके तहत सुरक्षाबलों ने आतंकी गाजी राशिद को मार गिराया है।आपको बताते जाए कि शोपियां में सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद कैंप के गेट पर तैनात संतरी ने फायरिंग की। वहीं, एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोले दागे गए। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा हैे।