श्रीनगर – सोनवर इलाके में बुधवार शाम को आतंकियों ने एक हमला किया। इस हमले में एक युवक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी छाती में लगी है। हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है। यह हमला उस समय हुआ जब कश्मीर में 23 सदस्यीय विदेशी राजनयिकों का दल दौरे पर आया हुआ है। बताया गया है कि घायल युवक की हालत खतरे में बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शाम को कश्मीर के मशहूर कृष्णा ढ़ाबा के बाहर खड़े एक युवक पर आतंकियों ने हमला कर दिया। एक वाहन में आए आतंकियों ने ढ़ाबे के बाहर फायरिंग की। इसमें युवक को गोली लगी। फायरिंग होने से इलाके में दहशत पसर गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। उसकी पहचान आकाश मेहरा पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इस मशहूर ढ़ाबे पर काम करता है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि हमला करने वाले आतंकियों का सुराग लगाया जा सके।23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दौरे पर है। ऐसे में कश्मीर की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। यह दल कश्मीर के हालात को देखने के लिए आया हुआ है। कश्मीर के नेताओं से मुलाकात भी की गई है। ऐसे में इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद आतंकी हमला करने में कामयाब रहे हैं।
हमले की रची जा रही था साजिश लेकिन… दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की। माना जा रहा है कि यह लोग घाटी में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने त्राल के बटागुंड और ददसरा गांवों में एक अभियान चलाया और आतंकवादियों की तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान शफ़ात अहमद सोफी, माजिद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में की गई है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे त्राल और अवंतीपोरा में सक्रिय हिजबुल आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के लिए आश्रय, रसद और परिवहन देने के मामले में शामिल थे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां भी बरामद की है।