www.youngorganiser.com// जम्मू Thu,28,Feb,2019. updated,4:11 PM IST ( kuldeep Sharma, Young Organiser Jammu)
नई दिल्ली।नौसेना प्रमुख ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आए थे। पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हमने उनके एफ-16 को मार गिराया। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बाद एक ओर जहां अभिनंदन की वापसी ने राहत भरी खबर दी है वहीं पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन व अन्य गतिविधियों के बाद फिलहाल तीनों सेनाध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। सेना प्रमुखों ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हमारी सेना के ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेनाध्यक्षों ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं। लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है। जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं।