Visit: www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.
Tue 11:59 PM (IST) Siddharth
मुंबई़। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से सेंसेक्स 811.81 अंकों की गिरावट के साथ 30,836.19 पर खुला और 30634.41 तक लुढ़का।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 244.90 अंकों की गिरावट के साथ 9016.95 पर खुला और 8969.70 तक लुढ़का। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कोरोना के कहर के चलते फिर कोहराम का आलम था। विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी मे भी 292 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण विदेशी शेयर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था।