young.organiser.com// नई दिल्ली5:37PM IST, (A.Trahen, young organiser Jammu)
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व न्यायाधीश डी.के. जैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लोकपाल नियुक्त किया है। जैन को बीसीसीआई में उठ रहे प्रशासनिक मुद्दों को संभालने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शीर्ष अदालत की न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे और न्यायाधीश अभय मनोहर सापरे की बैंच ने छह वकीलों के सहमत हो जाने के बाद जैन को लोकपाल नियुक्त किया है। इन छह वकीलों के नाम का सुझाव पी.एस. नरसिम्हा ने दिया था। सर्वोच्च न्यायालय नरसिम्हा से सलाह करने के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) के तीसरे सदस्य के नाम का ऐलान भी कर सकता है। तीसरे सदस्य का नाम गुरुवार को तय किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने 9 अगस्त 2018 को अपने फैसले में बीसीसीआई के लिए लोकपाल नियुक्त करने की सिफारिश की थी। नरसिम्हा ने मामले की सुनवाई के दौरान पीठ को बताया कि यदि बोर्ड में पहले से लोकपाल होता तो हाल ही में दो खिलाडिय़ों हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल से जुड़ा विवाद प्राथमिकता के आधार पर सुलझा लिया गया होता। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और राहुल ने कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।