Breaking News

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM (IST) : टीम डिजिटल: ( Article ) Sampada Kerni  श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को मुगल रोड और सिंथान रोड को 5 जुलाई से आम जनता के लिए खोलने का अहम फैसला लिया। सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के आम लोगों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए इन दोनों सड़कों को फिर से खोलने से लोगों की सुगम आवाजाही में सुविधा होगी, दूरी और यात्रा के समय में कमी आएगी और क्षेत्र की समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ के कई प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिले थे और आज, हमने फैसला किया है कि आने वाले सोमवार यानी 5 जुलाई से मुगल रोड और सिंथन रोड को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इन दोनों सड़कों के खुलने से न केवल लोगों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर की समग्र अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा, हमने इस संबंध में कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। राजौरी और पुंछ के लोग अब आसानी से श्रीनगर की यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह, सिंथान शीर्ष मार्ग से डिोडा और किश्तवाड़ के लोग कश्मीर में आ सकेंगे। मुगल रोड पुंछ जिले के एक शहर बुफलियाज और शोपियां जिले के बीच की सड़क है। 84 किमी की सड़क पीर पंजाल र्दे के ऊपर मुगल काल में इस्तेमाल किए गए एक ऐतिहासिक मार्ग तक जाती है। यह पुंछ और राजौरी को घाटी में श्रीनगर से जोड़ती है, शोपियां और पुंछ के बीच की दूरी को 588 किमी से घटाकर 126 किमी कर देती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पूजा, हवन और ऑनलाइन प्रसाद अपने नाम पर बुक करवा पाएंगे शिव भक्त : उपराज्यपाल

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th Jul. 2021, Wed. 00: 25  AM ...