www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 6th Jun. 2021, Sun. 12: 16 PM (IST) : टीम डिजिटल: Gurmeet Singh , मुम्बई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को यहां के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जा गया। ट्वीट में कहा गया है, “दिलीप कुमार साहब को खार के नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में नियमित जांच और परीक्षण के लिए दाखिल किया गया है। डॉक्टर नितिन गोखले की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम उनका ध्यान रख रही है। दिलीप साहब के लिए दुआ कीजिएगा और सुरक्षित रहिएगा। भारतीय सिनेमा में लेजेंड का दर्जा रखने वाले 98 साल के दिलीप कुमार को बीते महीने भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिनों बाद ही हालांकि वह घर वापस आ गए थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।