www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th Jun. 2021, Tue. 10: 16 PM (IST) : ( Inf)टीम डिजिटल: Arun Gavaskar सांबा -सांबा जिले के कोविड केयर सेंटर सपवाल ने अच्छे परिणाम दिखाए हैं क्योंकि इस जमीनी स्तर के देखभाल केंद्र में इलाज किए गए 35 कोविड रोगी पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर लौट आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में यह कोविड देखभाल केंद्र, जिले में स्थापित ऐसी सुविधाओं में से एक है, जिसमें हाल ही में उपायुक्त अनुराधा गुप्ता की देखरेख में और जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल के निर्देश पर पंचायत स्तर के केंद्र शामिल हैं। उपायुक्त सांबा ने कहा, ‘‘कोविड देखभाल केंद्र हमारे प्राथमिक संस्थान हैं, जिनमें चिकित्सा, योगिक, मनोरंजन सुविधाएं हैं, जिनमें हल्के से मध्यम कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की चैबीसों घंटे उपलब्धता है। उपायुक्त ने कहा कि भार्गव डिग्री कॉलेज के अंदर सुपवाल सेंटर अत्यधिक संतुष्टिदायक परिणाम देकर एक मार्गदर्शक के रूप में उभरा है। उपायुक्त सांबा ने बताया अब तक कुल 50 मरीजों को केंद्र में भर्ती करवाया गया है और उनमें से 35 ने पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर चले गये हैै, जबकि 12 मरीजों का इलाज अभी भी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार चल रहा है। अधिक जानकारी देते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, दवाएं, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, चिकित्सा कर्मचारियों की एक टीम और अन्य आवश्यक उपकरणों सहित सभी बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं के साथ, केंद्र ने उल्लेखनीय रिकवरी दर दिखाई है। उपायुक्त ने कहा कि इसी तरह की सुविधाओं के साथ जिले में अन्य कोविड देखभाल केंद्र भी हैं और ये सभी संस्थान समर्पित कोविड अस्पतालों पर लोड कम करने में बहुत मददगार साबित हो रहे हैं, जिनमें गंभीर रोगियों के लिए अधिक उन्नत चिकित्सा सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने केंद्रों में मनोरंजन के कुछ अंश भी जोड़े हैं। जैसा कि रोगी घर में बीमार हो जाते हैं और हम उन्हें मनोरंजन से लेकर अवकाश तक की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं क्योंकि बेहतर और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मन को शांति की आवश्यकता होती है। उपायुक्त ने आगे बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार रोगियों को उच्च प्रोटीन सामग्री वाले फलों और सब्जियों के खाद्य पैक प्रदान किए जाते हैं। हम यहां कोविड केयर सेंटर में रोजाना सुबह और शाम योग कक्षाएं भी आयोजित कर रहे हैं ताकि घर के अंदर के मरीजों की बेहतरी हो सके। एक स्वस्थ रोगी राजेश कुमार अपनी कोविड-19 रिकवरी की कहानी सुनाते हुए कहते है कि बुखार, गंध और स्वाद की कमी के लक्षण विकसित होने के बाद उन्होंने जिला सांबा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और कुछ ही मिनटों में एक एम्बुलेंस उन्हें कोविड देखभाल केंद्र ले गई। उन्होंने कहा शुरुआत में, मुझे एक सरकारी कोरोना देखभाल केंद्र में जाने के लिए आरक्षण था, हालांकि ड्यूटी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के देखभाल करने वाले रवैये ने मुझे कोविड देखभाल केंद्र में रहने के दौरान बहुत मदद की। भार्गव डिग्री कॉलेज सुपवाल कोविड केयर सेंटर की टीम में नायब तहसीलदार पंगदौर रतन चंद, योग प्रशिक्षक डॉ. दविंदर मोहन और अन्य फ्रंट लाइन कार्यकर्ता और स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।