Breaking News
Hizbul Chief Salahuddin in pakisthan

सलाउद्दीन ने माना 2020 में 80 आतंकी मारे गए अभी भारत का पलड़ा बहुत भारी

www.youngorganiser.com …हिज्बुल प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट तो अक्सर सामने आती ही रहती है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके बयानों से तो साफ जाहिर होता है कि वो भारत की आक्रामक नीतियों से कितने परेशान हैं…

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 09 May 2020.

 Sat, 11:59 PM (IST) :  Team Work:  Kuldeep & Sandeep

पाकिस्तान : हिज्बुल आतंकी रियाज नायकू को मार गिराए जाने के एक दिन बाद इस आतंकी संगठन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने एक सभा को संबोधित किया। उस सभा में उसने यह भी स्वीकार किया कि 3 मई को हंदवाड़ा में राष्ट्रीय राइफल के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद के अलावा सेना के 2 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काजी की शहादत में हिज्बुल का ही हाथ था। उसने कहा कि भारत ने इस साल 80 आतंकियों को मार गिराया है। सलाउद्दीन ने कहा शहादतों की सिलसिला शुरू से चला आ रहा है। सिर्फ 1 जनवरी 2020 से May 2020 , 9 आज तक 80 मुजाहिद्दीन शहीद हो चुके हैं। वह आगे कहता है मुजाहद्दीन ने भी हालिया हंदवाड़ा राजवार की कार्रवाई में दुश्मन का कमर तोड़ दिया है। इसी वीडियो में सलाउद्दीन ने माना है कि अभी पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों का पलड़ा बहुत भारी है। उसने कहा यह हकीकत है कि इस वक्त दुश्मन भारत का पलड़ा भारी है।आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और बड़े-बड़े आतंकियों की हालत पस्त हो गई है। खूंखार आतंकी सैयद सलाउद्दीन के बयान भी इसी बात की पुष्टि कर रहे हैं। ध्यान रहे कि रियाज नायकू को 6 मई को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के ऑपरेशन जैकबूट की लिस्ट का आखिरी बड़ा आतंकवादी था। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद को लेकर आक्रामक रुख अपनाने का असर पाकिस्तान और पाकिस्तान के पाले गए आतंकवादियों के मनोबल पर साफ-साफ देखा जा रहा है। हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मारे गिराए जाने के बाद ग्लोबल टेररिस्ट का तमगा हासिल कर चुका हिज्बुल प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट तो अक्सर सामने आती ही रहती है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके बयानों से तो साफ जाहिर होता है कि वो भारत की आक्रामक नीतियों से कितने परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...