Breaking News

समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर एसडीएम के पेशगार को लगाई फटकार

शामली। मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निर्धारित समय पर फरयादियों की शिकायतों का निस्तारण न करने पर लेखपाल, कानूनगो तथा एसडीएम के पेशगार को कडी फटकार लगाते हुए एडीएम को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिवबाहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में औचक निरीक्षण पर पहुंचे सहारनपुर मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल व डीआईजी केएस ईमनुअल ने फरयादियों की शिकायते सुनी। मौके पर गांव सिलावर निवासी विकास और संजय पुत्रगण हरीशचंद द्वारा पिछले करीब दस वर्षो से की जा रही शिकायत का कोई निस्तारण न किए जाने से कमिश्नर ने अधिकारियों को कडी फटकार लगाई। विकास और संजय दोनों भाईयों ने बताया कि गत 22 जनवरी 2010 को उन्होने सुभाष पुत्र धूम सिंह निवासी सिलावर के खिलाफ तहरीर देकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की थी, लेकिन पिछले दस वर्षो से कोई भी अधिकारी उसकी समस्या का समाधान करने के लिए नही पहुंचे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मामले में लेखपाल नरेश कुमार, कानूनगो नरेश मलिक और एसडीएम के पेशगार राकेश को बुनलाकर पत्रावली तलब की। जिसमें पिछले 10 वर्षो में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही पाई गई। पत्रावली संबंधी पेमाईश नही की गई और न ही सरकार के पोटल पर भी शिकायत दर्ज की गई। कमिश्नर ने लेखपाल तथा कानूनगो को पटल से हटाने के निर्देश दिए। उन्होने अपर जिलाधिकारी शिव बहादुर सिंह को मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान उसके निर्धारित समय में हो जाना चाहिए। अगर कोई भी अधिकारी फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, सीओ सिटी आशोक कुमार आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- नदीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...