www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th, Jan. 2021.
08:49 AM (IST) : Team Work: Kunwar & Kuldeep Sharma
एस.एस.पी ट्रैफिक ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए है, उसके तहत सड़कों पर अवैध पार्किंग को पूरी तरह से रोकता है। अवैध पार्किंग से शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं होता और वायरस के फैलने का खतरा बना रहता है। लोहड़ी के चलते इन दिनों पुराने शहर के बाजारों में लोगों का खूब रश देखा जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क कर देते है, जिससे वहां यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जाती है और वहां जाम की स्थिति बन जाती हैं। लोगों को जाम से बचाने और और वहां अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एस.एस.पी ट्रैफिक शिवकुमार शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला। पुलिस कर्मियों अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले चालकों के चालान काटे और मौके पर ही कार्रवाई की। एसएसपी ट्रैफिक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि रघुनाथ बाजार में लोहड़ी महोत्सव के चलते वहां कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके चलते वाहनों के रूट में बदलाव किया जाना है। रूट में बदलाव करने से पूर्व वह पुराने शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने आए हैं। उन्होंने कहाकि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की पुराने शहर में अतिरिक्त तैनाती की गई है। पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पार्क ना हो। अवैध पार्किंग को लेकर उच्च न्यायालय ने भी कड़े निर्देश दिए हैं। अवैध पार्किंग करने वाले जब्त वाहन को केवल न्यायालय से छोड़ सकता है।