Breaking News
कश्मीर में इस समय कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2200 सौ से भी ज्यादा है। ऐसे हालात में श्रीनगर जाना जान को खतरे में डालना है:JK-CIVIL-SECRETARIAT-EMPLOYEE.jpg June 5, 2020,YOUNG ORGANISER

सचिवालय कर्मी दरबार मूव के लिए तैयार नहीं

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th June 2020.

 Fri, 07:07 AM (IST) :Team Work:  Imtiaz Choudhary, pAWAN vIKAS sHARMA

जम्मू : कोरोना संक्रमण को लेकर जम्मू सचिवालय के कर्मचारी डरे हुए हैं। कुछ कर्मियों का कहना था कि कश्मीर से आने वाले कुछ अधिकारी व कर्मचारी सीधे कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी सेहत के लिए भी खतरा हो सकता है। उनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही सचिवालय में आने की इजाजत मिलनी चाहिए। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सरकार ने दरबार मूव को कुछ समय के लिए टाल दिया था। ऐसे में प्रदेश की दोनों राजधानियों में मौजूद कर्मचारी जम्मू व श्रीनगर सचिवालय में कामकाज चला रहे हैं। कश्मीर में इस समय कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2200 सौ से भी ज्यादा है। ऐसे हालात में श्रीनगर जाना जान को खतरे में डालना है। दरबार मूव को लेकर सरकार 15 जून तक अगला फैसला करेगी। जम्मू सचिवालय के कर्मचारी सचिवालय स्थानांतरण के लिए तैयार नहीं हैं। वीरवार को कई कर्मचारी कामकाज छोड़ प्रदर्शन करने के लिए सचिवालय परिसर में आ गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात में उनके लिए श्रीनगर जाना संभव नहीं है।गैर राजपत्रित कर्मचारी यूनियन के प्रधान रौफ अहमद भट्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी मांग कर रहे थे कि सरकार मौजूदा हालात में दरबार को श्रीनगर ले जाने की कार्रवाई न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...