www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th June 2020.
Fri, 11:15 AM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan vikas Sharma
जम्मू : Inf. Deptt. दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा 2020 की शुरुआत में होने वाली पारंपरिक प्रथम पूजा शुक्रवार को संपन्न हुई। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जाएगा और यह तीन अगस्त को संपन्न होगी। पहले श्री अमरनाथ अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटल से 23 जून को शुरू होकर तीन अगस्त यानी श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन संपन्न होने वाली यह पूजा दो महीने चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के आरंभ का प्रतीक मानी जाती है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इस वर्ष यह यात्रा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर कोविड-19 महामारी के कारण केवल 15 दिनों तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ तीर्थ बोर्ड एस.ए.एस.बी के सी.ई.ओ बिपुल पाठक तथा एस.ए.एस.बी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए के सोनी ने प्रथम पूजा का आयोजन किया। पाठक ने बताया कि प्रथम पूजा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे रीति-रिवाजों से संपन्न की गई। इसे तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा 3880 मीटर ऊंचे श्री अमरनाथ गुफास्थल तक पहुंचने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों और सभी अन्य एसओपी को ध्यान में रखकर यात्रा आयोजित की जाएगी पाठक ने कहा कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर यात्रा आयोजित की जाएगी ।