www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th, Jan. 2021.Wed, 04:47 PM (IST) :Team Work: Imtiaz Choudhary & Kunwar श्रीनगर: अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जब इंडिगो का विमान रनवे पर बर्फ से टकरा गया। इस विमान में 233 यात्री सवार थे जो दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उन्हें विमान से तुरंत उतार लिया गया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं। दोपहर इंडिगो का विमान संख्या नंबर 6ई 2550 जोकि 233 यात्रियों को लेकर श्रीनगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रनवे पर उड़ान भरने हुए विमान का इंजन रनवे के अंतिम छोर में जमी बर्फ से टकरा गया। पायलट ने सूझबूझ का इस्तेमाल करके विमान को रोक लिया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात फायर और इमरजेंसी सर्विसेस के कर्मचारी टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट सुरक्षा के कर्मचारी भी मौके पर आए। विमान में झटका लगने के कारण यात्री डर गए थे। तुंरत उन्हें बाहर निकाला गया। बताया गया कि इस हादसे से नॉर्मल नुकसान हुआ है। विमान के इंजन को देखा जा रहा है। काफी देर तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लेकिन इसमें किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि रनवे पर उड़ान भरते हुए विमान का इंजन बर्फ से टकराया है। इस दुर्घटना पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं। कुछ दिन श्रीनगर एयरपोर्ट भी बंद रहा था। क्योंकि रनवे पर बर्फ की मोटी चादर जम गई थी। उसे हटाने के बाद ही एयरपोर्ट पर आवाजाही को शुरू किया गया था। रनवे से बर्फ को हटाकर साइड किया गया था। अब जांच की जा रही है कि किसकी लापरवाही के कारण बर्फ यहां पर रहने दी गई थी। अगर समय पर पायलट सूझबूझ का इस्तेमाल नहीं करता तो बड़ा हादसा हो सकता था।