www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 20 Apr 2020.
Mon 3:49PM (IST) Singh Gurmeet & Pawan Vikas Sharma
कश्मीर : शोपियां में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिफ्तार किया है। ये वाची में सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में जुटे हुए थे। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने 55 राष्ट्रीय राइफल्स और सी.आर.पी.एफ की 178 बटालियन के साथ अभियान चलाया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये वाची में तैनात नाका पार्टी पर हमला करने वाले थे। आतंकियों के पास से एक पिस्टल और दो ग्रेनेड मिले हैं।यहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को अमल करवाने के लिए सुरक्षाबों को तैनात किया गया है। पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।