Breaking News

शोपियां में आर्मी ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

शोपियां/श्रीनगर,9:55,PM,(IST)updated (Mudsir Tantray) Young Organiser Jammu.
  शोपियां जिले में एक सैन्य कैंप के फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि शोपियां के नगीशरां इलाके में स्थित सेना की राष्ट्रीय राइफल्स कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद यहां तैनात सुरक्षाबलों ने फायरिंग की है। वहीं किसी आतंकी साजिश की आशंका में सेना ने इस इलाके की घेराबंदी की है। बुधवार शाम नगीशरां इलाके में स्थित सेना की 34 आरआर के कैंप के बाहर सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी थी। इसपर कैंप की सुरक्षा में तैनात संतरी ने किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए कुछ राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सैन्यकर्मियों ने कैंप के आसपास के इलाके को घेर लिया। इसके बाद सेना और स्थानीय पुलिस टीमों की मदद से नगीशरां और आसपास के इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया। बता दें कि सेना के जिस कैंप के पास संदिग्ध हरकत के इनपुट मिले हैं वह दक्षिण कश्मीर में स्थित है। 14 फरवरी को पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जिसे देखते हुए तमाम सैन्य कैंपों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

टेरर फंडिंग मामला व ऑनलाइन दुष्प्रचार के एक मामले में एन.आई.ए की टीम ने कश्मीर में कई लोगों को किया गिरफ्तार

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 1: 49  PM ...