Visit : www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.
Tue 6:00 PM (IST) Kunwar & Pawan Vikas Sharma
जम्मू : उपराज्यपाल जी.सी मुर्मू के सलाहकार के. के शर्मा ने कहा छात्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है। शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिए आधिकारिक तंत्र की व्यवस्थी की गई है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के कारण पूरे देश में लोगों का जनजीवन रुक गया है। इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि स्कूलों में चल रहा शैक्षणिक सत्र प्रभावित नहीं होना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए तंत्र की व्यवस्था की गई है। स्कूली शिक्षा निदेशालय, जम्मू (डीसीईजे) द्वारा ऑनलाइन, डिजिटल और अन्य मीडिया माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में की जा रही पहलों की समीक्षा करते हुए, सलाहकार ने सोमवार को कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रभावित ना हो इसके लिए निदेशालय के इन हस्तक्षेपों और इस प्रकार की पहल की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने इन मुश्किल हालात में भी आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए निदेशालय को बधाई दी।