…….सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, श्रीसीमेंट, स्टेट बैंक, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा निफ्टी टॉप गेनर रहे…..
www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th May. 2021, Fri. 00:43 AM (IST) : Team Work: Kapish : दिनभर शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। अंत में हरे निशान के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111 अंकों के तेजी के साथ 51,128.80 के स्तर पर खुला और 97 अंकों की बढ़त के साथ 51115 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15323 पर खुला और 36 अंकों की बढ़त के साथ 15337 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 के 16 स्टॉक्स नुकसान और 34 फायदे के साथ बंद हुए। निफ्टी टॉप गेनर में आज श्रीसीमेंट, स्टेट बैंक, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा रहे तो टॉप लूजर में एचडीएफसी, ओएनजीसी, आईओसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल प्रमुख रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 97.70 अंक यानी 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 51,115.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 15,337.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक करीब तीन फीसद चढ़ गया। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने का, ”वायदा एवं विकल्प निपटान के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों ने जुझारू क्षमता दिखाई और कारोबार सीमित दायरे में रहा। आईटी शेयर लगातार दूसरे दिन मांग में रहे। मोदी ने कहा कि शॉर्ट कवरिंग की वजह से भी कुछ काउंटर को समर्थन मिला। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। चीन के शंघाई कम्पोजिट में लाभ रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.77 फीसद के नुकसान से 68.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
चौथी तिमाही में पी.सी ज्वेलर को 59.59 करोड़ रुपये का मुनाफा : पी.सी ज्वेलर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 59.59 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है।एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय घटकर 868.31 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 914.67 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में पीसी ज्वेलर का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.30 फीसद घटकर 62 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 83.04 करोड़ रुपये रहा था।उक्त अवधि में कंपनी की कुल आय पहले के 5,206.77 करोड़ रुपये से घटकर 2,826.34 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस साल एक जुलाई से बलराम गर्ग को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में और पांच साल के लिए फिर से नियुक्त किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।