www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jun. 2021, Wed. 00: 48 AM (IST) :टीम डिजिटल: TEAM WORK : Gurmeet टीम डिजिटल। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15,600 के पार कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक का उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 271.72 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 52,209.16 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 69.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 15,652.50 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।