Breaking News
union budget 2021
union budget 2021

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स बीते सत्र से 134.79 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 48,938.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 61.05 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 14,642.50 पर बना हुआ था। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था, हालांकि आरंभिक सत्र के दौरान उतार-चढ़ा का दौर भी बना रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 132.06 अंकों की तेजी के साथ 48,935.74 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 48,997.81 तक चढ़ा जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर इस दौरान 48,694.40 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 18.15 अंकों की बढ़त के साथ 14,599.60 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,647.55 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,599 रहा। जानकार बताते हैं कि चीन और अमेरिका में जारी हालिया प्रमुख आर्थिक आंकड़े आने के बाद रिकवरी के संकेत मिलने से वैश्विक बाजारों में तेजी आई जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा है। हालांकि देश में कोरोना के गहराते कहर का असर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...