Breaking News

शिल्पा शेट्टी ने ने की गृहणियों की सराहना

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory)Updated, 16 Apr 2020,

Thu 4:00 PM (IST) Arun Gavaskar (बॉलीवुड)

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा कर गृहणियों की जमकर सराहना की है। दरअसल, शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक महिला गृहणियों की अहमियत के बारे में बड़े ही अनोखे अंदाज में बताती नजर आ रही हैं। शिल्पा इस वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं सभी होममेकर्स को सलाम। कभी-कभी हम भूल जाते हैं, जो पानी ठहरा होता है, देख के कभी पता नहीं चलता कि..वो कितना गहरा होता है..।शिल्पा आागे लिखती हैं मैं नहीं जानती कि यह महिला कौन हैं, लेकिन उनके शब्दों में दिल को छू लेने वाली एक बात है। एक गृहिणी दिनभर में जो कुछ भी करती हैं, वह मल्टी टास्किंग का संपूर्ण उदाहरण है। कभी-कभार जब हम इस दिनचर्या से अभ्यस्त हो जाते हैं, हमें इस बात का एहसास ही नहीं होता कि कि अकेले इन सभी कामों को व्यवस्थित करना कितना मुश्किल होता है।शिल्पा आखिर में लिखती हैं तो अगली बार..किसी गृहिणी से मत पूछिएगा कि आप घर बैठे-बैठे क्या करते हो। विचारशील बनिए, सपोर्टिव बनिए और अगर हो सकें, तो मदद भी कीजिए। हर महिला, हर गृहकर्मी को मेरा सलाम, आप जो कुछ भी करती हैं, वह सराहनीय है। घर का कामकाज संभालने वाली महिलाओं को अकसर कमतर समझा जाता है। ऐसी महिलाएं घर में रहकर निरंतर मेहनत करती रहती हैं बावजूद इसके उनके इसी काम को कम आंका जाता है। हालांकि अब इस दिशा में भी लोगों की सोच बदल रही है और गृहणियों की मेहनत को अहमियत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...