www.youngorganiser.com … दिल्ली आ रहे ये छह IAS अफसर, राजधानी में कोरोना को देंगे मात…शाह
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14th June 2020.
Sun, 3:17 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sampada Kerni
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा कम दामों पर 60 फीसदी बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कोरोना वायरस की जांच एवं इलाज का शुल्क तय करने के मद्देनजर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सोमवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39000 के करीब पहुंच गई है और 1200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के तीनों नगर निगमों के उच्च अधिकारियों, उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के हालात का जायजा लिया। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के मद्देनजर दिन में यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक थी। इससे पहले शाह ने बैजल, केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एक अधिकारी ने कहा कि दूसरी बैठक का मुख्य उद्देश्य वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर तीनों निगम की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के साथ ही तैयारियों की समीक्षा करना था। इस बैठक में शाह के अलावा बैजल, केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी नगर निगमों के महापौर क्रमश: अवतार सिंह और अंजू कमलकांत के साथ ही तीनों निगमों के आयुक्त भी शामिल हुए। दक्षिण दिल्ली नगर निगम का एक प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहा। इससे पहले दिन में अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा। शाह ने उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ बैठक के बाद कुछ कदमों की घोषणा की।गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराएगा, जो सभी सुविधाओं से लैस होंगी।
शाह के बुलावे पर दिल्ली आ रहे ये छह IAS अफसर, राजधानी में कोरोना को देंगे मात
अविनाश कुमार अभी अंडमान एवं निकोबार प्रशासन में डिप्टी कमिश्नर हैं। उन्होंने इकनॉमिक्स में एमफिल किया है। बिहार से संबंध रखने वाले कुमार को 2014 में यूटी कैडर मिला था।ओडिशा से ताल्लुक रखने वाली मोनिका प्रियदर्शिनी ने एम.बी.बी.एस किया है। मेडिकल क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए दिल्ली बुलाया गया है। अभी वह अंडमान एवं निकोबार में नेशनल हेल्थ मिशन में मिशन डायरेक्टर हैं। वह भी 2014 बैच की हैं।राजस्थान के रहने वाले गौरव सिंह राजावत ने फिजिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। 2011 बैच के यूटी काडर के अधिकारी राजावत अभी अरुणाचल प्रदेश के सेपा में डिप्टी कमिश्नर हैं।2012 बैच के विक्रम सिंह मलिक अभी अरुणाचल में डेप्युटी कमिश्नर हैं। हरियाणा के रहने वाले मलिक 2017 से इस पद पर हैं।बिहार से ताल्लुक रखने वाले सुभाष चंद्र लाल दास 1992 बैच के अधिकारी हैं। अभी वह गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर हैं।सज्जन सिंह यादव में हार्वर्ड से इकनॉमिक्स में एमपीए और फाइनैंस में एमबीए किया है। हरियाणा के रहने वाले यादव 1995 बैच के अधिकारी हैं और अभी दमन, दीव एवं दादरा नगर हवेली में प्रशासक के एडवाइजर हैं।