Breaking News

शहर में कोहरे व ठंड का प्रकोप,लोगों का जीना मुहाल

शामली। बुधवार को भी शहर में कोहरे व ठंड का प्रकोप बना रहा। दो दिनों से बढती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हे। लोग गर्म कपडों का सहारा लेते नजर आए। सवेरे घने कोहरे के बाद शुरू हुई ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में भी दुबके रहे। कोहरे के कारण रेल व सडक यातायात भी प्रभावित हो रहा है, ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
दिसंबर माह शुरू होन के बाद ठंड ने भी अपने दस्तक दे दी है। बुधवार को आसमान में घना कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। सवेरे से ही कोहरा और शीत हवाओं के चलने से कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। बुधवार को भी कोहरे का असर बना रहा। सुबह के समय घना कोहरा होने के चलते काफी ठंड रही। छात्र-छात्राओं को भी कोहरे में ही स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पडा। कई अभिभावक तो खुद ही अपने बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे। कई स्थानों पर तो लोगों को आग जलाकर हाथ तापते तक देखा गया। दोपहर बाद कोहरे के छंटने व हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं रेल व सडक यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंच रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे ज्यादा दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं जो कई गुना किराया देकर बसों आदि से दिल्ली जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं कोहरे के कारण बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड पर भी यात्रियां को बसों का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...