Breaking News

वैज्ञानिकों का खुलासा कब होगा अंतरिक्ष में पहले बच्चे का जन्म

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jun. 2021, Wed. 07: 16 AM (IST) : ( Article ) Siddharth & Kapish Sharma यह तो आप भी जानते हैं कि पृथ्वी पर आबादी दिन पर दिन बढ़ रही है और वह समय भी दूर नहीं है जब पृथ्वी मानव जाति से पूरी तरह भर जाएगी। फिर सवाल यह रहेगा कि आखिरकार अब मनुष्य कहां रहेगा? क्योंकि पृथ्वी पर तो उस समय जगह ही नहीं रहेगी। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं या आपके मन में भी कुछ इस तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं तो आपके इन सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं। जी हां यह बात भी एकदम सत्य है कि आने वाले कुछ दशकों में इस धरती पर रहने के लिए कोई जगह नहीं रहेगी तो ऐसी स्थिति में मनुष्य कहां जाएगा।  अध्ययन के अनुसार धरती पर हर मिनट लगभग 250 बच्चे पैदा होते हैं वह दिन दूर नहीं जब धरती पर मनुष्य के रहने की जगह नहीं होगी तब इंसान कहां जाएगा? तो इसका जवाब है ऐसी स्थिति में मनुष्य का फिर जीवन यापन अंतरिक्ष में गुजरेगा। जी हां धरती पर कुछ सालों बाद मनुष्य नहीं रह पाएगा क्योंकि पृथ्वी पर मौजूद जमीन की तुलना में आबादी बहुत ज्यादा हो जाएगी। और ऐसी स्थिति में उसे अंतरिक्ष का सहारा लेना होगा। ये सब बातें तो ठीक हैं लेकिन सवाल यह है कि वह समय कब आएगा जब इंसान अंतरिक्ष में ही जन्म लेगा? इस सवाल के जवाब में वैज्ञानिकों ने इसका खुलासा कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ता क्रिस इंपी ने बताया कि लगभग 30 वर्ष बाद मनुष्य अंतरिक्ष में अपना जीवन-यापन करने लगेंगे। इतना ही नहीं 2051 तक या उसके आस-पास अंतरिक्ष में मनुष्य के पहले बच्चे का जन्म होगा। जानकारी के लिए आपको बतादें कि अंतरिक्ष मिशन की इस रेस में कई अन्य देशों की तरह चीन भी अपनी दावेदारी रखता है। हालही में उसके रोवर और प्रोब चांद और मंगल पर उतरे हैं, चांद पर बेस बनाने की भी चीन की योजना है। अंतरिक्ष में सबसे पहले पहुंचने की होड़ में जेफ बेजोस की कंपनी कार्यरत है वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, नासा के साथ मिलकर काम कर रही है। अर्टेमिस प्रोग्राम के तहत स्पेसएक्स के पास एस्ट्रोनाॅट्स को चांद और मंगल पर ले जाने का प्रोजेक्ट है। बतादें कि वैज्ञानिकों के अनुसार अंतरिक्ष में इंसानों के लिए नई जगह चंद्रमा, स्पेस स्टेशन या फिर मंगल ग्रह कुछ भी हो सकती है। चलिए ये भी मान लेते हैं कि किसी तरह से अंतरिक्ष में बच्चा पैदा भी हो गया लेकिन ये तो आप भी जानते हैं कि नवजात काफी नाज़ुक होते हैं। अंतरिक्ष में किसी भी नवजात को पालना काफी मुश्किल होगा। इसलिए अंतरिक्ष पर बनने वाला बेस स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर इतना आधुनिक होना चाहिए कि पहले तो महिला की डिलीवरी करा सके फिर नवजात को आसानी से पाला जा सके।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...