www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th Jun. 2021, Tue. 11: 06 PM (IST) : टीम डिजिटल: Sampada Kerni सरकारी बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ज्यादा ब्याज देने की घोषणा की है, लेकिन एक सीमित अवधि के लिए है। इस ऑफर के तहत डिपॉजिट्स पर ब्याज मिलेगा। हालांकि, यह एक सीमित अवधि के लिए है। सरकारी बैंक यूको बैंक कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाने वाले लोगों को 999 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 30 आधार अंक या 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहा है। बैंक के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यूको बैंक यह ऑफर 30 सितंबर तक की सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है। हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष जमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 फीसदी अधिक ब्याज देगा। इसकी मैच्योरिटी पीरिडय 1,111 दिन की है। इस स्कीम में एफडी कराने वाले ग्राहकों को सालाना 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसमें कम से कम 5,000 रुपए निवेश किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम में लोन की सुविधा है। साथ ही इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल की अनुमति है। स्कीम 30 सितंबर, 2021 तक वैलिड है। यूको बैंक का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16.78 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने 167.04 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया। इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 2,436.83 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था। चैथी तिमाही में बैंक की कुल आय 9.4 फीसदी बढ़कर 4,936.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,511.21 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 18,166.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,005.55 करोड़ रुपए थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।