Breaking News

वैक्सीन कोविड-19 की पहली खेप जम्मू पहुंची

…16 से होगा टीकाकरण उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजकीय मेडिकल काॅलेज जम्मू से इसकी शुरूआत करेंगे।…

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th, Jan. 2021.

Wed, 04:15 PM (IST) :Team Work: Siddharth & Kapish Sharma कोविड-19 वैक्सीन को चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान के लिए जम्मू-कश्मीर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को पहुंच गई है। जम्मू में कोविड वैक्सीन को गाड़ियों से उतारकर डायरेक्टर हेल्थ जम्मू में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में रखा गया है। यहां पर बाकायदा से बड़े-बड़े फ्रिज स्थापित किए गए हैं जिनमें कोरोना वैक्सीन को रखा है। वैक्साीन हवाई जहाज से जम्मू और श्रीनगर दोनों ही जगहों पर पहुंच गई है।जम्मू कश्मीर में कोविड-19 की वैक्सीन की पहली खेप 146500 डोज की प्राप्त हुई है। यह वैक्सीन दि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोरोना वायरस वैक्सीन की कोवीशील्ड है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. काजी हारूण का कहना है कि वे पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाई लेकिन आज वैक्सीन पहुंच जाने से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। हवाई मार्ग से कोल्ड चेन से ही वैक्सीन पहुंची। उन्होंने कहा कि गुरेज, टंगडार, करनाह जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का प्रबंध किया हुआ है। शुक्रवार तक सभी जगहों पर वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। देश के अन्य भागों की तरह ही जम्मू-कश्मीर में भी 16 जनवरी शनिवार से वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर में 2.5 लाख वैक्सीन आने की उम्मीद है। यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजकीय मेडिकल काॅलेज जम्मू से इसकी शुरूआत करेंगे।अभी तक जम्मू जिले के आठ अस्पतालों में ड्राइ रन हो चुका है जबकि पूरे जम्मू-कश्मीर में सौ के करीब अस्पताल तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।

सभी अपना कॉमेंट लिखें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...