Breaking News

विधानसभा चुनाव से पहले बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल

बंगाल : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जानी-मानी बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल हो गई हैं। श्राबंती ने सोमवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और राज्य में चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान घोष ने कहा कि हम श्राबंती का पार्टी में स्वागत करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इससे हमारी पार्टी और मजबूत होगी। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भी कई नेता और मंत्री भाजपा ज्वॉइन कर चुके हैं। जब ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के साथ ही सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 विधायकों ने भाजपा ज्वॉइन की थी। इनमें 5 विधायक तृणमूल के ही थे। इसके बाद 21 जनवरी को शांतिपुर से विधायक अरिंदम भट्‌टाचार्य और 30 जनवरी को पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल ने भाजपा जॉइन कर ली थी। वहीं, डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हल्दर ने भी 2 फरवरी को भाजपा का दामन थाम लिया था। यहीं नहीं, ममता सरकार में खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी जनवरी में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अब तक उन्होंने भाजपा जॉइन नहीं की है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में 294 सीटों में से 200+ सीटों का लक्ष्य रखा है। शाह और नड्डा कई बार सार्वजनिक मंच से इसका ऐलान कर चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब बंगाल की 42 में से 18 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...