Breaking News
ये टिप्पर चाैकी चौरा, अखनूर फव्वारा चौक और अखनूर छपड़ी का नाका पार कर चिनाब दरिया इंद्री में आते हैं आैर रेत-बजरी कर इन्हीं नाकों को लांघते हुए चले जाते हैं jpg May 14, 2020 Young Organiser

लाॅकडाउन की आड़ में जोरों से चल रहा अवैध खनन

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14 May 2020.  Thu, 02:15 PM (IST) :Team Work:  Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

जम्मू : जम्मू जिले में लाॅकडाउन के चलते शाम सात से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदियां लागू है। यहां धारा 144 भी लागू की गई है। एेसे में भी चिनाब दरिया के किनारे से रोजाना अवैध रुप से रेत भर कर टिप्पर जा रहे पुंछ और राजौरी। पुलिस और प्रशासन ने आखें मूंद रखी हैं। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि कोई भी अवैध खनन नही होगा और जो कोई अवैध खनन करेगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। मगर खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए रोजाना टिप्पर भर कर चिनाब दरिया से रेत और बजरी उठा रहे हैं और पुलिस के नाकों पर तैनान पुलिस कर्मी उन्हें आराम से जाने भी दे रहे हैं। ये टिप्पर चाैकी चौरा, अखनूर फव्वारा चौक और अखनूर छपड़ी का नाका पार कर चिनाब दरिया इंद्री में आते हैं आैर रेत-बजरी कर इन्हीं नाकों को लांघते हुए चले जाते हैं। नाकों को पार कर ये टिप्पर रोजाना पुंछ, राजौरी जा रहे हैं परंतु नाके पर खड़ी पुलिस इनसे कोइ पूछताछ …?। इस विषय पर हमने एस.डीपी.ओ अखनूर अजय कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग दिन में भी काम कर रही है और अब रात को भी वे अवैध खनन को रोके यह सही नहीं है। यह काम तो जियोलाॅजी एंड माइनिंग विभाग के डी.एम.ओ का काम है। इस विषय पर जब हमने खनन विभाग के डी.एम.ओ राकेश से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की मेरा तबादला हो चुका है। मैं आपको नए डी.एम.ओ का नम्बर देता हूं। परंतु उसके बाद न तो उन्होंने फोन उठाया और न ही नंबर भेजा। वही खौड़ एस.डी.एम अनिल ठाकुर को हमने बताया की आपके एरिया से अवैध खनन हो रहा है। रात को चोरी छिपे रेत भर कर टिप्पर गांव इंद्री से पुंछ राजौरी जा रहे हैं। उनका कहना है की ज्यौड़ियां में पुलिस विभाग के नाके हैं जो आई.जी.पी और डी.आई.जी के अधीन है, रात को चोरी छिपे कोई सामान अगर ले रहा है तो उसे पुलिस ही काबू कर सकती है। वही ज्यौड़ियां के अजय कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार ने रोष प्रकट करते हुए कहा की इस लाॅकडाउन में पुलिस से आम जनता पर डंडे भी बसरा और उन्हें गालियां भी निकाली। जब किसी को जम्मू, अखनूर किसी काम के लिए जाना पड़ता है तो उससे पास मांगा जाता है। यहां पर रोज रात को अवैध खनन हो रहा है और पुलिस चुप चाप खड़ी तमाशा देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

15800 से ऊपर रहा निफ्टी FM के राहत के पैकेज से तेजी को मिल सकता है इंधन , एशियाई बाजारों में कमजोरी :

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 5: 13  PM ...