www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30th, Jan. 2021.Sat, 5:44 PM (IST) :Team Work: Kumwar, कश्मीर /जम्मू: आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा द्वारा अनंतनाग में एक बड़ी वारदात की रची जा रही साजिश को पुलिस ने शनिवार को नाकाम बना दिया। पुलिस ने लश्कर ए मुस्तफा के छह आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा उनके कब्जे से हथियारों के अलावा एक आल्टो कार भी जब्त की है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है। पकड़े गए आतंकियों ने अनंतनाग और बीजबेहाड़ा में पुलिस और सेना के कुछ प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए उनकी रैकी की थी। इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर जम्मू हाइवे पर बीजबेहाड़ा के पास सुरक्षाबलाें के काफिले को निशाना बनाने के लिए आइईडी लगाने का भी मंसूबा तैयार किया था। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के आधार पर पता चला है कि लश्कर ए मुस्तफा के पीछ जैश ए मोहम्मद और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का ही हाथ है। लश्कर ए मुस्तफा का गठन कश्मीर में आतंकवाद को पूरा स्थानीय रंग देने व जैश ए मोहम्मद को बचाने की साजिश क तहत किया गया है।उल्लेखनीय है कि कश्मीर में बीते दो सालों के दौरान पांच नए आतंकी संगठन टीआरएफ, पीएएफएफ, गजनवी फोर्स, लश्कर ए मुस्तफा आैर कश्मीर टाइगर्स सामने आए हैं। लश्कर ए मुस्तफा की गतिविधियां अगस्त 2020 के अंतिम सप्ताह के दौरान पहली बार वादी में महसूस की गई। इस संगठन का कमांडर हिदायतुल्ला है जो जिला शोपियां का रहने वाला है। उसका कोड नाम हसनैन है। इसी संगठन के आतंकियों ने ही नवंबर 2020 के पहले सप्ताह के दौरान शोपियां में जम्मू कश्मीर बैंक की एक कैश वैेन से 60 लाख रूपये लूटे थे। इसके बाद 10 नवंबर 2020 को कटपोरा शोपियां में सुरक्षाबलाें ने एक मुठभेड़ में कैश वैन लूट में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया था।