www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th June 2020.
Tue, 07:49 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Sampada Kerni
लेह – स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में 622 कारगिल के हैं जबकि 161 लेह के अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि लद्दाख में सभी 783 उपचाराधीन मरीजों की हालत स्थिर है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश में इस अवधि में 12 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 65 मरीज कारगिल जिले में मिले हैं जबकि लेह जिले में 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं अब तक 148 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 80 लेह जिले के हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लेह के कोविड-19 अस्पताल से 12 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि 85 नये मामलों के साथ लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 783 हो गई है।