www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th June 2020.
Sun, 07:07 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma लेह : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी लद्दाख में कोविड-19 के चार नए मामले आए हैं जिसके साथ केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 103 मामले हो गए हैं। । उन्होंने बताया कि संक्रमण के तीन मामले लेह जिले से हैं और एक मामला करगिल से है। अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र एन.सी.डी.सी से 362 रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं जिनमें से लेह से लिया गया एक नमूना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा लेह की कोविड-19 लैब से मिली 29 रिपोर्ट में लेह से दो नमूने और करगिल से एक नमूना संक्रमित पाया गया। लद्दाख में अब उन सभी की हालत स्थिर है। एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 50 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 52 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।