www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory)
Updated, 14 Apr 2020,
Tue 11:00 PM (IST) Pawan Vikas Sharma , Imtiaz Chowdhury & Kunwar
जम्मू :यह पहला मामला है जब सक्रिय कोविड—19 मरीजों की संख्या में कमी आयी है । पड़ोसी संघ शासित क्षेत्र लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं । इससे कुल मरीजों की संख्या बढकर 16 हो गयी है । कोविड—19 के सक्रिय मामलों में मंगलवार को जम्मू कश्मीर में 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी वहीं केवल आठ नये मामले सामने आये । अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या अब 278 हो गयी है । सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया लगता है कि किस्मत साथ है आठ नये मामले, 14 को अस्पताल से छुट्टी । नये मामले — छह कश्मीर और दो जम्मू से संभाग से । 14 को अस्पताल से छुट्टी, ये सभी कश्मीर के हैं । कुल मामले अब 278 हैं ।’ इससे पहले दिन में अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है और उन्हें घर में पृथकवास में भेज दिया गया है । इसके साथ ही जम्मू कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में अबतक 20 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है जबकि चार मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में अब कुल सक्रिय मामले 258 रह गये हैं । सोमवार की अपेक्षा इस आंकडे में दो मरीजों की कमी आयी है । सोमवार को कुल सक्रिय मामलों की संख्या 260 थी ।