www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.
Fri, 9:15 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
मुंबई: यह पहला मौका होगा जब बड़ी बजट की फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर बड़ी फिल्मों के ओ.टी.टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरों से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के मालिक परेशान हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से अपील की थी कि इस संकट के समय में हम लोगों का समर्थन करें और फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज न करें। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है और फिल्म की शूटिंग्स और सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों को ओ.टी.टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की बात चल रही है। अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमिडी लक्ष्मी बम जून में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं ने लक्ष्मी बम के डिजिटल प्रीमियर का फैसला किया है। इन लोगों की पिछले तीन सप्ताह से ओटीटी प्लैटफॉर्म के अधिकारियों से बात चल रही थी। सूत्रों के अनुसार फिल्म जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि सिनेमाघर सिंतबर से पहले खुलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों को रोकने से नुकसान होगा।फिल्म लक्ष्मी बम का मुख्य शूटिंग पिछले साल नवंबर में पूरी हो चुकी है जिसमें कुछ पैच-वर्क और रीशूटिंग फरवरी में किए गए। इस समय डायरेक्टर राघव लॉरेंस फिल्म की फाइनल एडिटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन पर काम कर रहे हैं।