Visit : www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.
Tue 11:59 PM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 705 मरीज ठीक हुए हैं।वहीं 24 घंटे में 1336 नए केस भी सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्प्रेंस में आज बताया कि सरकार ने कोविड-19 वारियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया है। इसमें कोरोना वारियर्स की जानकारी होगी, covidwarriors.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया है कि जिसमें वारियर्स की जानकारी होगी। इसके अलावा igot.gov.in नाम से भी एक पोर्टल बनाया गया है। वहीं, ICMR ने राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिए है। ICMR के मुताबिक, रैपिड टेस्ट को लेकर एक राज्य से शिकायत मिली है, जिसके बाद टेस्टिंग पर रोक लगाई गई है। ICMR के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए गए हैं।
आईसीएमआर के आर गंगाखेड़कर ने बताया कि यह एक नई बीमारी है और पिछले साढ़े 3 महीने में विज्ञान ने तरक्की करते हुए पीसीआर टेस्ट विकसित किए हैं। 5 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। किसी अन्य बीमारी के मामले में पहले ऐसा नहीं हुआ था।