Breaking News

रियल प्रोजेक्ट तो अभी बाकी है एयर स्ट्राइक प्रैक्टिस थी, – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

www.youngorganiser.com// जम्मू Thu,28,Feb,2019. updated,4:40 PM IST (Kuldeep Sharma, Young Organiser Jammu)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया को हर बार आश्चर्यचकित किया है, फिर चाहे मंगलयान की बात हो या फिर अन्य तकनीक के क्षेत्र की बात। साथ ही उन्होंने यहां यह भी कह दिया कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया। अभी रियल करना है। पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने के ऐलान के बीच आया है। इस कार्यक्रम के आरंभ में पीएम मोदी ने कहा, आप तो लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं, आपके अदंर पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा होती है, उसके बाद आगे बढ़ते हैं। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी।पीएम मोदी के इस बयान पर जमकर तालियां बजाई गईं। पीएम मोदी ने इस दौरान कई वैज्ञानिकों का सम्मान किया। पीएम मोदी ने यहां जो पुरस्कार वितरित किए, वह भारतीय विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के संस्थापक निदेशक डॉ. शांति स्वरूप भटनागर के नाम से दिया जाता है।विज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने हमेशा मानवता की भलाई के लिए अपना योगदान दिया है. विज्ञान से जुड़े हमारे संस्थानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको गढऩा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सचिव सहकारिता ने बजाबैन, सुंदरबनी में जनपहंुच पहुँच कार्यक्रम आयोजित किया

youngorganiser.com – राजौरी 16 जुलाई 2024-सहकारिता सचिव बबीला रकवाल ने सुंदरबनी ब्लॉक के बजाबैन में ...