Breaking News
चंद्रमा अमावस्या योग बनाकर सूर्य के साथ हैं, शुक्र और बुध राहु के साथ हैं ,मंगल शत्रुक्षेत्री हैं...

राशिफल 11 मई:जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10th May. 2021, Mon. 11:57 PM (IST) : Team Work:  Pt. Hanuman Dogra : मंगल मिथुन राशि में हैं : केतु वृश्चिक राशि में हैं, मकर राशि में शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति-सूर्य और चंद्रमा दोनों ही मेष राशि में विराजमान हैं। बुध, शुक्र और राहु वृषभ राशि में हैं।ग्रहों की स्थिति बहुत खराब है। चंद्रमा अमावस्‍या योग बनाकर सूर्य के साथ हैं। शुक्र और बुध राहु के साथ हैं। मंगल शत्रुक्षेत्री हैं।

मिथुन-आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम साथ नहीं दे पा रहा है। ध्‍यान रखें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति में दूरी रहेगी। व्‍यवसाय मध्‍यम है। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति नहीं है। बचकर पार करें। भगवान शिव की अराधना और बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। अभी एक या सवा महीना बहुत ध्‍यान से चलना है। रिस्‍क न लें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें। शनिदेव की भी अराधना करें।

मीन-कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। रुपए-पैसे में रिस्‍क न लें। बढ़ाने के चक्‍कर में घट सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नई व्‍यापारिक गतिविधि शुरू न करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मेष-बहुत सब्र के साथ चलना पड़ेगा। बाकी सारी चीजें ठीक हैं लेकिन मन बहुत अजीब ढंग से परेशान होगा। मां साथ होंगी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होगा। संतान पक्ष, प्रेम और व्‍यापार ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्थिति बेहद खराब है। मन, तन और प्रेम तीनों परिस्थितियों के प्रतिकूल है। अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यवसाय साथ देगा। धीरे-धीरे आगे चलता रहेगा। शनिदेव और काली मां की अराधना करते रहें।

धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों और अपनी सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापार रुक-रुककर चलता रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। गृहकलह के संकेत दिख रहे हैं। घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की भी तबीयत खराब हो सकती है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। व्‍यापार आपका चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...