Breaking News

राशन कार्ड के बिना भी फ्री में मिलेगा अनाज, सरकार ने दी लोगों को राहत

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 19th May. 2021, Wed. 11:12 PM (IST) : टीम डिजिटल: Siddharth & Kapish–  गरीबों को खाने-पीने की समस्या न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून में राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को मुफ्त में राशन (Free Ration) देने का ऐलान किया था. इसी के तर्ज पर अब दिल्ली एवं यूपी सरकार ने एक और घोषणा की है. जिसके तहत बिना राशन कार्ड के भी लोग फ्री अनाज का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी राशन केंद्र विक्रेता से संपर्क करना होगा , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों को राहत देते हुए ऐलान किया कि राजधानी में अब बिना राशन कार्ड के भी लोग राशन की दुकानों से मुफ्त राशन ले सकेंगे. यह योजना अगले तीन से चार दिनों में पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी. इसी तरह यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी राज्य के जरूरतमंद लोगों को फ्री में अनाज बांटे जाने की घोषणा की. इस बारे में मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके अभियान चलाकर कार्ड बनाकर तत्काल राशन दिया जाएगा. 72 लाख कार्डधारकों को मिल रहा फ्री अनाज : दिल्ली सरकार के मुताबिक मई और जून के लिए लगभग 72 लाख कार्डधारकों को मुफ्त राशन बांटे जा रहे हैं. प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 5 किलो आनाज दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर एक राशन कार्ड में परिवार के 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है, बिना राशन कार्ड के कौन ले सकता है अनाज –सरकार के मुताबिक जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे लोग बिना राशन कार्ड के भी फ्री में आनाज ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें नजदीकी राशन केंद्र जाना होगा. वहां अपना नाम दर्ज कराना होगा. अगर वे पात्र पाए जाते हैं तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. , कैसे बनवाएं राशन कार्ड –राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किए जा सकते हैं. अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अप्लाई करते हैं तो आपको https://nfsa.gov.in/portal/apply_ration_card पर विजिट करना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोट साइज फोटो आदि की स्कैन कॉपी अटैच करनी होगी. ऑफलाइन आवेदन करेन के लिए आप ग्राम पंचायत कार्यालय से इसका फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म में परिवार के मुखिया एवं सभी सदस्यों का नाम भरें. अपने पूरे परिवार की एक तस्वीर एवं अन्य जरूरी दस्तावेज की कॉपी लगाएं. साथ ही एक शपथ पत्र दें. फॉर्म जमा करने पर आपको एक रसीद मिलेगी. जब आपका नाम राशन कार्ड सूची में शामिल हो जाएगा तो आपके नजदीकी कंट्रोल में जाकर आप राशन कार्ड ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...